पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी कैबिनेट की बैठक बुलाई, जिसमें चार मंत्री अनुपस्थित रहे. जिस वजह से अब टीएमसी हाईकमान फिर से टेंशन में आ गया है. इसमें दो मंत्री, पर्यटन मंत्री गौतम देब और उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष थे. इन दोनों की अनुपस्थिति को लेकर सीएम ममता और टीएमसी आश्वस्त हैं, क्योंकि ये दोनों कोरोना के बाद से किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वहीं बीरभूमि से मत्स्य पालन मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा और हावड़ा से राजीब बनर्जी भी बैठक में नहीं आए. अटकलें है कि राजीव बनर्जी पक्षपात का आरोप लगाकर टीएमसी का साथ छोड़ सकते हैं. चंद्रनाथ सिन्हा पर भी फिलहाल स्थिति साफ नहीं है.