ममता बनर्जी: बीजेपी राम को बेचकर राजनीति करती है

Updated : Nov 27, 2018 18:34
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है | उन्होंने लोगों से पार्टी पर भरोसा न करने की अपील करते हुए कहा बीजेपी राम को बेचकर राजनीति करती है, हम दुर्गा की पूजा करते हैँ। गौरतलब है कि बीजेपी की बंगाल के जंगलमहल में रथयात्रा निकलने की योजना है। जवाब में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा ममता न दुर्गा न राम भक्त केवल वोटभक्त हैं |
बीजेपीममताबनर्जीगिरिराजसिंहदुर्गापूजाभगवानराम

Recommended For You