उत्तर प्रदेश के बलिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर उन्होंने कहा कि ममता राष्ट्र विरोधियों का साथ देती रहेंगी तो उन्हें भी पी चिदंबरम की तरह 'सबक' सिखाया जा सकता है. NRC मुद्दे पर बातचीत के दौरान बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर ममता बनर्जी बांग्लादेशियों को रखकर राजनीति करना चाहती हैं तो उन्हें बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए. सुरेंद्र सिंह ने कहा, हम यह कभी स्वीकार नहीं करेंगे कि भारत में शरणार्थियों की तरह रहने वाले विदेशी यहां की राजनीति को प्रभावित करें.