प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर अब पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने सुर बदल लिए हैं. अब उन्होंने ऐलान किया है कि इस योजना को लागू किए जाने से राज्य सरकार को कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसे लोगों का ब्योरा मांगा है जिन्होंने वेबसाइट के जरिए खुद का रजिस्ट्रेशन कराया है. ममता ने सोमवार को कहा है कि केंद्र सरकार चाहे तो राज्य सरकार के खातों में पैसा न भेजकर सीधे किसानों के अकाउंट में रकम भेज सकती है. हालांकि पहले उन्होंने इस धनराशि का भुगतान राज्य सरकार के माध्यम से किए जाने की शर्त रखी थी. बता दें कि इस योजना के तहत देश में अब तक 11 करोड़ 4 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है.