गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हर क्षेत्र में पश्चिम बंगाल को पीछे ले गई हैं और राज्य के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. शाह बोले कि TMC और दूसरी पार्टियों के नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं और राज्य में चुनाव होने तक ममता दी अकेली रह जाएंगी. साथ ही गृहमंत्री ने ये भी ऐलान किया कि बंगाल में बीजेपी की सरकार आने के बाद कैबिनेट में पहला फैसला आयुष्मान भारत को लागू करने का होगा.