नाराज डॉक्टर कब करेंगे इलाज?, ममता ने ली आपात बैठक

Updated : Jun 15, 2019 17:19
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों की हड़ताल के मुद्दे पर आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक के जरिए सरकार की कोशिश हड़ताल को खत्म करने की हैं. इस से पहले ममता ने चिठ्ठी लिख डॉक्टरों से हड़ताल समाप्त करने की अपील की थी जिसके जवाब में डॉक्टरों ने अपनी मांगों की एक नई लिस्ट मुख्यमंत्री को भेज दी. खबर ये भी थी कि ममता हड़ताली डॉक्टरों से मुलाकात कर सकती हैं लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. राज्य में में पांच दिन से डॉक्टरों की हड़ताल जारी है और उन्हें अब देश भर के डॉक्टरों से समर्थन मिल रहा है. वहीं केंद्र ने भी एडवाइजरी जारी कर राज्य से इस हड़ताल पर रिपोर्ट मांगी हैं.
स्वास्थयमंत्रालयजूनियरडॉक्टरोंहड़तालपीएमनरेंद्रमोदीसीएमममताबीजेपीकोलकातामुख्यमंत्रीममताबनर्जीडॉक्टरोंसेमारपीटएडवाइजरीकेंद्रसरकार

Recommended For You