टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' और पंजाबी मूवीज में काम कर चुकीं प्राची तेहलान बहुत जल्द साउथ सुपरस्टार ममूटी की पीरियड ड्रामा फिल्म 'ममंगम' में दिखने वाली हैं. ममूटी के बाद फिल्म से उनका लुक भी सामने आ गया है. एम पदमाकुमार के डायरेक्शन में बनने वाली 'ममंगम' के इस नए पोस्टर में प्राची एथनिक वियर में दिख रही हैं अपने मलयालम डेब्यू में प्राची एक्शन भी करती नज़र आएंगी।