मशहूर गांधीवादी मलयालम लेखक अक्कित्तम अच्युतन नंबूदिरी को 55वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया है. उनको ये सम्मान साहित्य में उनके योगदान के लिए दिया गया. 8 मार्च 1926 को केरल के पलक्कड़ जिले में जन्में अक्कित्तम की 40 से ज्यादा किताबें छप चुकी हैं और 2017 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. ज्ञानपीठ पुरस्कार के तहत अक्कित्तम को 11 लाख रुपये और सरस्वती प्रतिमा दे सम्मानित किया जाएगा.