बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) दोस्तों संग 'Majnu' सॉन्ग पर शानदार डांस कर रहीं हैं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपना ये डांस वीडयो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा 'इस गाने से प्यार हो गया - #Majnu प्रतिभाशाली जुड़वां दिवाओं द्वारा'. दरअसल इस गाने में उनके साथ सिंगर सुकृति कक्कड़ और प्रकृति कक्कड़ हैं, जिन्होंने ये गाना गया है.
ये भी पढ़ें: 'तन्हा तन्हा' गाने में Urmila Matondkar ने पहनी थी जैकी श्रॉफ की बनियान, एक्ट्रेस ने खोला राज