पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध दूर करने के लगातार प्रयास जारी हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को दोनों देशों के सेनाओं के बीच दौलतबेग ओल्डी में मेजर जनरल स्तर की बातचीत हुई, जिसमें डेपसांग सहित टकराव वाले कई प्वाइंट्स पर चर्चा हुई है. हालांकि सेना की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मेजर जनरल बापट ने अपने चीनी समकक्ष के साथ बातचीत में डेपसांग से गुजरने वाले पेट्रोलिंग पॉइंट 10 से 13 के बीच गश्त को रोकने पर कड़ा विरोध जताया है. बता दें कि चीन इस इलाके में भारतीय सेना को गश्त करने से रोक रहा है, जबकि यह भारतीय क्षेत्र में आता है. अनुमान है कि 15,000 से अधिक चीनी सैनिक डेपसांग के विपरीत तैनात हैं. वहीं भारत ने भी सैनिकों की तैनाती की है जिसमें एक बख्तरबंद ब्रिगेड भी शामिल है.