सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दस्सानी ने अपनी फिल्म निक्कमा की को-स्टार शिर्ले सेतिया के साथ फिल्म के कुछ स्पेशल सीन्स को रिक्रिएट करते हुए वीडियो शेयर किया .वीडियो में दोनों फिल्म के स्पेशल डायलॉग 'दोस्ती का एक रूल है मैडम नो सॉरी,नो थैंक यू' कहते नजर आ रहे हैं. फिल्म 'मैंने प्यार किया' 1989 में रिलीज हुई थी जिसे सूरज बड़जातिया ने डायरेक्ट किया था.