तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली स्थित अपने घर के बाहर लगी बीएसएफ की तैनाती पर सवाल उठाए हैं. इसे लेकर टीएमसी सांसद ने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि उनके घर के बाहर बीएसएफ की तैनाती कर उनकी जासूसी करवाई जा रही है. उन्होंने आगे लिखा कि सिर्फ मेरी सुरक्षा करने पर संसाधनों को बर्बाद नहीं करना चाहिए. मैं सुरक्षा नहीं लेती. अगर आप मेरी निगरानी कर रहे हैं तो मुझसे पूछें और मैं आपको बताऊंगी. इस खत को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से सुरक्षा हटाए जाने की मांग की है.