महाराष्ट्र: धुले जिले में नदी में गिरी वैन, 7 की मौत, 20 लोग घायल

Updated : Nov 30, 2019 10:58
|
Editorji News Desk

शुक्रवार रात करीब 2 बजे महाराष्ट्र के धुले जिले में एक दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हो गए. धुले-औरंगाबाद हाईवे पर मजूदरों को ले जा रही एक टेंपो पुल से नीचे बोरी नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक चालक ने टेंपो पर से नियंत्रण खो दिया जिससे ये हादसा हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच गई. सारे मृतक मध्य प्रदेश के बडवानी जिले के हैं. वे महाराष्ट्र के उस्मानाबाद के खेतों में मजदूरी के लिए जा रहे थे. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

Recommended For You