महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां मंगलवार रात को एक दुकानदार की लुटेरों ने तलवार से हत्या कर दी. वारदात की तस्वीरें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. घटना बुलढाणा के चिखली सिटी एरिया की है. वीडियों में दिख रहा है कि शॉप के मालिक कमलेश पोपट जब दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे तभी मास्क पहने दो शख्स अंदर घुसे.
सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी को डेस्क के पीछे बैठे दुकान के मालिक की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है. उसने तुरंत बाद हथियार निकाला और दुकान मालिक के सामने तान दिया, जबकि एक अन्य आरोपी ने तलवार निकाल ली. दुकान के मालिक ने हमलावरों का मुकाबला करने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों शख्स, दुकान से पैसा और अन्य बेशकीमती सामान लेकर बाइक पर भाग निकले. खून से लथपथ दुकानदार शॉप के अंदर पड़ा रहा, जिसकी बाद में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.