कोरोना की नई लहर का सामना कर रहे महाराष्ट्र से अच्छी खबर सामने आई है. सोमवार को बीते 24 घंटे में राज्य में 8,744 नए कोरोना केस दर्ज किए गए...जबकि इससे पहले तीन दिनों तक लगातार 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे. रविवार को तो ये आंकड़ा बढ़कर 11,141 हो गया था. केस में कमी होने के बाद भी हालात को काबू में रखने के लिए राज्य के कई इलाकों में पाबंदियां जारी हैं. अब पुणे में प्रशासन ने 11 थाना क्षेत्रों में टोटल लॉकडाउन लगा दिया है. यहां 13 मार्च से 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. बता दें कि अकेले पुणे में रविवार को 2 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए थे. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा है कि यदि संक्रमण के मामले नियंत्रण में नहीं आए तो राज्य सरकार आंशिक तौर पर लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकती है.