मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर मिली विस्फोटक वाली कार केस में राज्य सरकार ने क्राइम ब्रांच के अफसर सचिन वाजे को ब्रांच से फिलहाल हटा दिया है. गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि वाजे को तब तक अपराध खुफिया इकाई से हटा दिया गया है जब तक कि ऑटोमोबील पार्ट्स के बिजनेसमैन मनसुख हिरेन की रहस्यमयी मौत की जांच पूरी नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि मनसुख की पत्नी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर एटीएस टीम हिरेन की मौत की जांच कर रही है. देशमुख ने ये भी कहा कि अगर विपक्ष के पास इस संबंध में कोई भी जानकारी, सीडी, सीडीआर या कुछ भी है तो वह एटीएस को दे. बता दें कि मनसुख हिरेन की पत्नी ने अपने पति की मौत को लेकर पुलिस अधिकारी सचिन वाजे पर गंभीर आरोप लगाए थे.