महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं. सूबे में लगातार तीसरे दिन 8 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. यहां शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 8,333 नए केस आए जबकि 48 मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण के नए मामलों में से 40 प्रतिशत मामले मुंबई, पुणे, नागपुर और अमरावती के हैं. अकेले मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 1035 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 21 लाख 38 हजार 154 हो गई है. राज्य में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 67,608 है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अकोला और अमरावती में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा पुणे में भी लोगों के घूमने फिरने पर रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रोक रहेगी. नागपुर में भी सात मार्च तक जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे.