महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार में पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. उद्धव सरकार के इस पहले विस्तार में कुल 36 मंत्रियों ने शपथ ली...जिसमें 26 कैबिनेट मंत्री हैं. सोमवार को हुए समारोह में एनसीपी और शिवसेना के 13-13 विधायकों ने जबकि कांग्रेस के 10 मंत्रियों ने शपथ ली. मंत्रिमंडल विस्तार में परिवारवाद दिखा. शरद पवार के भतीजे अजित पवार, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और पूर्व CM विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख कैबिनेट मंत्री बने हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. विधान भवन में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब 5 हजार मेहमानों को बुलाया गया.