महाराष्ट्र (Maharashtra) में टमाटर (Tomato) की कीमतों में गिरावट से किसान बेहद नाराज नजर आ रहे हैं. देखिए, किस तरह से नासिक और औरंगाबाद के ये किसान अपने खून पसीने की मेहनत से उगाई इस टमाटर की फसल को सड़क पर फेंक (armers dumped tomatoes) रहे हैं.
On Camera: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खुलेआम हुई चेन स्नैचिंग, दिनदहाड़े हुई वारदात
किसानों की ये नाराजगी थोक बाजार में कीमतें 2 से 3 रुपये प्रति किलो तक गिरने के बाद भड़की है. शुक्रवार को विरोध दर्ज कराने के लिए ये किसान ट्रैक्टर भर-भरकर टमाटर लाए थे, जिन्हें सड़क पर पलट दिया गया.
इस दौरान किसानों ने कहा कि, दामों में कमी की वजह से प्रॉफिट तो छोड़िए वो अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. उन्होंने सरकार से नुकसान भरपाई और पंचनामे की भी मांग की है