कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट ने लोगों की जेबें खाली कर दी है. अब आलम ये है कि माता-पिता अपने बच्चों की स्कूल फीस का भुगतान भी नहीं कर पा रहे है. इसी के मद्देनदर महाराष्ट्र के पुणे में स्कूल फीस न मिलने की वजह से कई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास बंद कर दी है. फेडरेशन ऑफ स्कूल एसोसिएशन इन महाराष्ट्र के मुताबिक पुणे और पिम्परी चिंचवाड़ के करीब 1400 इंग्लिश मीडियम स्कूल ने अभिभावकों को किस्तों में पैसे जमा करने की सुविधा दी थी, लेकिन अभिभावक बच्चों की फीस नहीं जमा करा पाए. जिसके चलते स्कूल अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए है.