Mahant Narendra Giri Death: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत की जांच अब सीबीआई (CBI Investigation) करेगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर लगातार कई सवाल खड़े हो रहे हैं, उनकी खुदकुशी और सुसाइड नोट को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. तो चिट्ठी में जिसे उनका उत्तराधिकारी बताया गया है वो भी सवालों के घेरे में हैं. इसके अलावा उनके शिष्य आनंद गिरि (Anand Giri) तो फिलहाल जेल में हैं.
महंत की मौत मामले में सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका तक दायर हो गई थी. अखाड़ा परिषद के कई साधु-संतों ने कहा है कि महंत नरेन्द्र गिरि सुसाइड नहीं कर सकते हैं. कुछ बीजेपी सांसदों के साथ साथ विपक्षी दल भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, लिहाजा योगी सरकार ने इसकी सिफारिश कर दी है. यूपी के गृह विभाग ने इसकी जानकारी दी है. अब ये केन्द्र सरकार पर निर्भर करेगा कि वो इसकी सीबीआई जांच चाहती है या नहीं.
ये भी पढ़ें| Mahant Narendra Giri को उनके मठ में दी गई भू-समाधि, शिष्य आनंद गिरी 15 दिन की न्यायिक हिरासत में