Narendra Giri Death: महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद चर्चा में आए महंत आनंद गिरी ने खुद पर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज किया है. आनंद गिरी महाराज घटना के समय हरिद्वार में थे और उन्हें अब हरिद्वार पुलिस की तरफ से हिरासत में ले लिया गया है. वहीं यूपी पुलिस की एक टीम भी हरिद्वार के लिए रवाना हो चुकी है जोकि महंत आनंद गिरी को लेकर आएगी.
सुसाइड नोट में अपना नाम आने को संत आनंद गिरी ने खुद के खिलाफ षड्यंत्र बताया है. उन्होंने दावा किया कि महंत नरेंद्र गिरी कि हत्या कर उन्हें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. आनंद गिरी ने सरकार से इस मामले में निष्पक्ष जांच कराए जाने की गुजारिश की है.
ये भी पढ़ें: बंगाल BJP चीफ दिलीप घोष हटाए गए, सुकांत मजूमदार बने नए प्रदेश अध्यक्ष