मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. इलाके में पानी का स्तर बढ़ता देख इटारसी के तवा डैम के दरवाजों को खोल दिया गया. दरवाजे 13 फीट उंचाई तक खोले गए जिससे 5 लाख 33 हजार 823 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 राज्यों नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, होशंगाबाद और टीकमगढ़ भारी बारिश और बाढ़ की संभावना जताई है.