बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने डांस मूव्ज की वजह से अपने फैंस के दिलों पर राज करती है. इन दिनों माधुरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस की इस क्लिप को फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
ये वीडियो क्लिप 'डांस दिवाने' शो की है जिसमें माधुरी 'तबाह हो गए...' गाने पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. अपनी इस परफॉर्मेंस को माधुरी ने गुरु और दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को समर्पित किया. माधुरी सरोज खान को अपना गुरु मानती है और इस अंदाज में डांस करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. आपको बता दें कि मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन पिछले साल 3 जुलाई को हो गया था.