मेड इन इंडिया इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप Hike का Sticker Chat app इसी महीने बंद होने जा रहा है. इसकी पुष्टि ऐप के को-फाउंडर और सीईओ केविन भारती मित्तल ने ट्वीट करके की है. हालांकि HikeMoji और हाइक की अन्य सेवाएं जारी रहेंगी. Hike Sticker Chat को कंपनी ने अप्रैल 2019 में लॉन्च किया था. हाईक स्टीकर चैट ऐप में 40 भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक स्टीकर्स थे. दिसंबर 2019 में इस ऐप के साप्ताहिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई थी पर अब इस ऐप को बंद करने का फैसला लिया गया है.