हिसार निवासी स्क्रिप्ट, स्टोरी और लिरिक्स राइटर प्रिंयका शर्मा (Priyanka Sharma) ने रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda ) को 10 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. इस नोटिस में और भी कई लोगों के नाम शामिल हैं. प्रियंका शर्मा ने इस मामले में हरियाणा पुलिस महानिदेशक फरीदाबाद के रेंज कमीशनर को मेल के माध्यम से शिकायत भेजी है.
अधिवक्ता रजत कल्सन ने बताया कि प्रिंयका शर्मा फिलहाल सूरत में रहकर फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट, स्टोरी और गाने लिखने का काम कर रही हैं. प्रियंका शर्मा ने एक्टर रणदीप हुड्डो को भेजे नोटिस में कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक्टर से संपर्क किया था. साथ ही उन्हें कई स्टोरीज भेजी थीं. उन्होंने प्रियंका की स्क्रिप्ट पर जल्द काम शुरू करने का भरोसा भी दिलाया था. प्रिंयका शर्मा ने ईमेल व्हॉट्सएप पर करीब 1200 गाने और 40 स्टोरीज भेजीं. सालों बीत जाने के बाद न तो उनकी स्टोरीज पर काम शुरू हुआ और न ही गाने बने.
इसके अलावा जब प्रिंयका ने स्क्रिप्ट और गानों को वापस मांगने के लिए संपर्क किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. अधिवक्ता ने बताया कि प्रिंयका शर्मा ने पिछले आठ साल से की जा रही प्रताड़ना के लिए 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. हालांकि, इस पर अभी तक एक्टर ने कोई बयान जारी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: Bell Bottom BO Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई