ठंड के आगे लोग परेशान...चाय की चुस्की और आग का ताप बना सहारा

Updated : Dec 28, 2019 12:42
|
Editorji News Desk

देशभर में ठंड ने सितम ढा रखा है, कोहरे और सर्द हवाओं के आगे गर्म कपड़ों का सहारा भी पूरी तरह से राहत नहीं दिला पा रहा है. ऐसे में चाय की चुस्की और आग की गर्मी से लोग इस ठंड को मात देने की कोशिश करते दिख रहे हैं. लुधियाना और भोपाल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कहीं चाय की नुक्कड़ पर तो कहीं आग के ताप के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ दिखी.

Recommended For You