देशभर में ठंड ने सितम ढा रखा है, कोहरे और सर्द हवाओं के आगे गर्म कपड़ों का सहारा भी पूरी तरह से राहत नहीं दिला पा रहा है. ऐसे में चाय की चुस्की और आग की गर्मी से लोग इस ठंड को मात देने की कोशिश करते दिख रहे हैं. लुधियाना और भोपाल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कहीं चाय की नुक्कड़ पर तो कहीं आग के ताप के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ दिखी.