देखिए ! कैसे रोहित को उकसा रहे हैं कप्तान टिम पेन

Updated : Dec 27, 2018 20:17
|
Editorji News Desk
बॉक्सिंग -डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन स्लेजिंग करते नजर आए । पेन ने रोहित पर तंज कसते हुए अपने साथी खिलाड़ी एरॉन फिंच से कहा, "अगर ये स्टाइलिश भारतीय बल्लेबाज मेलबर्न में छक्का मार देता है तो वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस का समर्थन करेंगे।" इस बात को रोहित ने हंस कर टाल दिया। उनकी यह बातचीत स्टंप माइक्रोफोन ने पकड़ ली।
टिमपेनबॉक्सिंग डे टेस्टमुंबई इंडियंसमेलबर्नऑस्ट्रेलियारोहितशर्मास्लेजिंग

Recommended For You