लंदन ब्रिज के पास चाकू से हमला कर दो लोगों की हत्या करने वाले शख्श की पहचान एक कुख्यात आतंकी के रूप में की गई है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक उस्मान खान नाम के इस व्यक्ति को साल 2012 में आतंकी करार दिया गया था और वो 2018 में जेल से रिहा हुआ था. मुकदमे के दौरान कोर्ट ने उसे बेहद कट्टर करार दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह 10 साल पहले अपने तीन साथियों के साथ पाकिस्तान भी गया था और उसकी योजना पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप स्थापित करने की थी.