संसद में आज पेश होगा तीन तलाक बिल, हंगामे के आसार

Updated : Dec 26, 2018 23:15
|
Editorji News Desk
गुरुवार को संसद में तीन तलाक बिल पर हंगामा होने के आसार है। बीजेपी तीन तलाक बिल को लोकसभा में पेश करने जा रही है। जिसके मद्देनज़र पार्टी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सभी को संसद में मौजूद रहने को कहा है। ख़बरों के मुताबिक़ ट्रिपल तलाक बिल पर बहस के लिए सरकार व विपक्ष में सहमति भी बन गई है। सरकार सख्त प्रावधान वाला अध्यादेश 19 सितंबर को लेकर आई थी और इन्हीं संशोधनों को स्थायी कानून बनाने के लिए अब नए सिरे से विधेयक लेकर आई है।
ट्रिपलतलाकदिल्लीबीजेपीसांसदसंसदलोकसभातीनतलाकविपक्षीदल

Recommended For You