कोरोना संकट के बीच संसद के मॉनसून सत्र में देरी को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को विराम लगा दिया है. उन्होने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन का असर संसद के मानसून सत्र पर नहीं पड़ने वाला. स्पीकर ने कहा कि मानसून सत्र तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा. उन्होने कहा कि अभी तक सत्र को स्थगित करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन सत्र के शुरुआती स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत आमतौर पर जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में होती है.