'ताई' को आया गुस्सा, AIADMK के 26 सांसद 5 दिन के लिए सस्पेंड

Updated : Jan 02, 2019 20:13
|
Editorji News Desk
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने AIADMK के 26 सांसदों को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी सांसद पिछले दो दिनों से लगातार संसद की वेल में आ कर हंगामा कर रहे थे। इन सदस्यों को सदन से पांच कामकाजी दिन के लिए सस्पेंड किया है। दरअसल एआईएडीएमके के यह सदस्य कावेरी विवाद को लेकर लोकसभा में हंगामा कर रहे थे। वहीं कांग्रेस के भी 6 सांसदों को हाऊस में पेपर उड़ाने पर सस्पेंड कर दिया गया है।
कांग्रेससांसदएआईडीएमकेकुलदीपसिंहसेंगरलोकसभासुमित्रामहाजनसांसदसस्पेंड

Recommended For You