मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही रात 1बजे तक चली जिसमें सरकार और विपक्ष के कई सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव की चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई विपक्षी दलों ने सरकार पर लोकतांत्रिक तौर तरीकों का पालन ना करने का आरोप लगाया. आज प्रधानमंत्री मोदी सदन में हुई चर्चा से उठे सवालों पर जवाब देंगे. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बजट को लेकर अपनी पार्टी का पक्ष सामने रखेंगे. सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का मुद्दा उठाया तो एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम के आंदोलनजीवी वाले बयान की मुखालफत करते हुए कहा कि अदर आंदोलन करने वालों को आंदोलनजीवी कहा जा सकता है तो क्या पार्टी के लिए चंदा मांगने वालों को चंदाजीवी नहीं कहा जा सकता.