कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित इलाकों में 20 अप्रैल यानि सोमवार से लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. हालांकि तेलंगाना, पंजाब और दिल्ली में इस छूट पर रोक लगा दी है. इन राज्यों का कहना है कि यहां अभी छूट देने के लायक माहौल नहीं है. दूसरी तरफ सोमवार से यूपी के 56 जिलों में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक लॉकडाउन से छूट और सुविधाएं दी गई हैं. लेकिन कहा गया है कि सैनिटाइजेशन की मॉनिटरिंग होती रहनी चाहिए. महाराष्ट्र में भी चिह्नित किए गए ग्रीन और ऑरेंज जोन में उद्योगों को नियंत्रित तरीके से कामकाज बहाल करने की अनुमति दी गई है. पंजाब में सिर्फ गेहूं की खरीद को छोड़कर कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है. राजस्थान में विकास कार्यों, सिंचाई परियोजनाओं समेत कई सार्वजनिक क्षेत्रों में काम की इजाजत मिली है. इसके अलावा छोटी औद्योगिक इकाइयों, ऑनलाइन डिलिवरी कंपनियों, कोल्ड स्टोरेज पर भी छूट मिली है. बिहार में रोजगार से जुड़े कई कार्य शुरू हो गए, जिनमें मनरेगा से लेकर सरकारी विभागों के काम शामिल हैं. वहीं मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी तरह के काम चालू रहेंगे.