महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव सरकार ने नागपुर में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. हालांकि इस दौरान जरूरी और इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी और 25 फीसदी स्टाफ के साथ सरकारी दफ्तरों में भी काम होगा. बता दें कि बुधवार को नागपुर में कोरोना वायरस के 1,710 केस सामने आए थे. यहां एक हफ्ते से भी अधिक समय से रोजोना 15 सौ से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं. इससे पहले बुधवार की रात महाराष्ट्र सरकार कल्याण डोंबीवली और नंदरबार में भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी. दूसरी तरफ धूले जिला प्रशासन ने 10 मार्च से 'डे जनता कर्फ्यू' की घोषणा की है.