कोरोना वायरस की वजह से बंद लोकल ट्रेनों को रेलवे फिर से शुरू करने जा रहा है. उत्तर रेलवे की करीब 35 जोड़ी ट्रेन 22 फरवरी से फिर पटरी पर दौड़ने लगेंगी. इनमें 14 सवारी गाड़ी, 5 ईएमयू, 10 एमईएमयू और छह ईएमयू ट्रेन शामिल की गई है. इन ट्रेनों को चलाने के लिए ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसके इलावा कॉमर्शियल विभाग भी यात्रा टिकट संबंधित व्यवस्था करने में जुट गया है, और स्टेशन प्रबंधकों को पूरी सूची तैयार करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. वहीं रेलवे के पांच मंडल में चलने वाली इस ट्रेनों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में रोज़ाना लोकल से अप-डाउन करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.