LJP के बंगले का मालिक कौन है इसे लेकर पासवान परिवार (Paswan Family) में रार बढ़ती जा रही है. पशुपति पारस (Pashupati Paras) गुट ने सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh) को पार्टी का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. इतना ही नहीं खेमे ने उन्हें अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए चुनाव (Election) कराने का प्रभार भी दिया है. वहीं अब तक नरम रुख अपनाते दिख रहे चिराग पासवान ने भी कड़ा रुख अपना लिया है और उन्होंने बागी हुए पांचों सांसदों को पार्टी से निकाल दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि चिराग के चाचा और दिवंगत रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस (Pashupati Paras) पार्टी के नए अध्यक्ष चुने जा सकते हैं. उनके नाम पर इस लिए भी सहमति बन सकती है क्योंकि चिराग को छोड़ बाकी के पार्टी सांसदों ने उन्हें संसदीय दल का नेता भी चुना है.
इस बीच चिराग ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पुराना लैटर जारी किया और लिखा कि- पापा की बनाई इस पार्टी और अपने परिवार को साथ रखने के लिए किए मैंने प्रयास किया लेकिन असफल रहा. पार्टी मां के समान है और मां के साथ धोखा नहीं करना चाहिए. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है.