अर्जेंटीना (Argentina) के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने रिकॉर्ड 7वीं बार फुटबॉल का प्रतिष्ठित पुरस्कार बेलोन डी'ओर (bellon d'or) जीता है. मेसी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को पछाड़कर ये अवॉर्ड हासिल किया. इससे पहले मेसी ने साल 2019 में छठी बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया था. बीते 13 सालों में मेसी ने 7 बेलोन डी'ओर अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. साल 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और अब 2021 में ये अवॉर्ड जीते.
इस साल स्पैनिश क्लब बार्सिलोना छोड़कर पेरिस सेंट जर्मेन (Paris Saint Germain) से खेलने वाले मेसी ने अब तक खेले 11 मुकाबलों में चार गोल और तीन असिस्ट किए हैं. वहीं, पिछले 21 सालों से बार्सिलोना क्लब के लिए खेलते हुए मेसी ने 672 गोल दागे थे. जबकि नेशनल टीम की ओर से मेसी अब तक कुल 80 गोल मार चुके हैं. बता दें मेसी ने हाल ही में अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका का चैंपियन भी बनाया था.
ये भी देखें: IND vs NZ: एक विकेट से दूर रह गई जीत, ड्रॉ रहा भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच