एक टिशू पेपर की कीमत 7.43 करोड़ रुपये...चौंकिए नहीं...ये हकीकत है. दरअसल महानतम फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने जिस टिशू पेपर से आंसू पोंछे थे ये कीमत उसी की है...मेसी ने इस टिशू पेपर का इस्तेमाल बार्सिलोना क्लब (Barcelona Club) को छोड़ने का एलान करने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था.
बता दें कि 34 साल के इस अर्जेंटीनाई फुटबॉलर (Argentine Footballer) ने जीवन के 21 साल बार्सिलोना क्लब (Barcelona Club) में गुजारने के बाद बीते दिनों उसे अलविदा कह दिया. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए वह रो पड़े...तभी उनकी पार्टनर एंटोनेला ने उन्हें आंसू पोंछने के लिए एक टिशू पेपर दिया.
अब एक अज्ञात शख्स ने दावा किया है कि उसके पास वो टिशू पेपर है और वो इसे बेचना चाहता है. अब इसी टिशू पेपर की कीमत 7.43 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. उसका कहना है कि मेसी का जेनेटिक (Messi's Genetics) भी इस टिशू में शामिल है, जिससे लोगों को फुटबॉल खिलाड़ी का क्लोन बनाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कोहली हैं दुनिया के 'सबसे बदतमीज क्रिकेटर', जानें किसने ये कहा ?