Linkedin Data breach: दो महीनों में दूसरी बार Linkedin से यूजर्स का डेटा लीक हो गया है. अप्रैल में 500 मिलियन यूजर्स की जानकारियां लीक हुई थी. अब 700 मिलियन यूजर्स का डेटा लीक होने की खबर है. हैकर्स ये डेटा Dark Web बेच रहे हैं. लीक डेटा शीट में पासवर्ड शामिल नहीं है.
इस मामले पर LinkedIn का कहना है कि कोई डेटा लीक नहीं हुआ है बल्कि यह डाटा नेटवर्क स्क्रैप (Network scrap) करके निकाला गया है. इस तरह की नेटवर्क स्कैपिंग लिंक्डइन की प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन है. कंपनी इस बारे में जांच कर रही है.