देश में लगातार पांच दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद सोमवार को 24 घंटे में नए केसों में मामूली कमी आई. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर (Website worldometer) के मुताबिक देश में 24 घंटे में 2 लाख 56 हजार 596 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 1,757 लोगों की मौत हुई.
मौत का ये आंकड़ा दूसरी लहर में सर्वाधिक है. देश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों (Total infected) की संख्या 1 करोड़ 53 लाख तक पहुंच गई है. सबसे बड़ी चिंता एक्टिव मरीजों की बढ़ती संख्या भी है. देश में अब 20 लाख 30 हजार 725 एक्टिव केस (Active case) हैं. दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस भारत में ही हैं. बता दें कि महामारी के पहले चरण में भी देश में सर्वाधिक एक्टिव केस 10 लाख से कुछ ज्यादा तक ही पहुंचे थे. एक अनचाहा रिकॉर्ड ये भी है कि देश में 10 दिनों में ही एक्टिव केस डबल हो गए हैं.