दिल्ली सरकार के JEE और NEET को लेकर दिए गए प्रस्ताव को उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने खारिज कर दिया. कोरोना संकट को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने परीक्षाओं को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा था. इससे पहले इससे पहले उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र भी लिखा था. जिसमें सिसोदिया ने कहा कि सुरक्षा के एहतियात बरतने के बावजूद कोरोना से बचने की गारंटी नहीं है. इन परीक्षाओं के आयोजन से 28 लाख छात्रों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है.