चला सांड, इंजीनियर बनने !

Updated : Jul 28, 2019 20:44
|
Editorji News Desk

IIT बॉम्बे के कुछ छात्र उस समय हैरान रह गए जब एक 'गैर जरूरी' प्राणी उनकी क्लास में दाखिल हो गया. जी हां, ये नजारा है IIT बॉम्बे का जहां चलती क्लास में एक सांड घुस आया. सांड के यूं इस तरह से आगमन पर क्लास में अफरा तफरी मच गई और छात्र इस से बचते नजर आए. कुछ दिन पहले भी कैंपस में दो सांडों की लड़ाई में एक छात्र घायल हो गया था.

Recommended For You