देश में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) कमजोर पड़ती जा रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं जिसके मुताबिक मंगलावर को 24 घंटे में देश में 45 हजार 951 नए केस आए जबकि 817 मरीजों की जान इस महामारी ने ले ली.
यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना (Corona in Country) मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौत का आंकड़ा एक हजार भी कम हुआ है. इससे पहले सोमवार को 46,148 और मंगलवार को 37,566 कोरोना केस आए थे. पिछले 24 घंटे में 60,729 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 15,595 एक्टिव केस कम हो गए.
वैक्सीनेशन के मोर्चे पर बात करें तो इसमें थोड़ी कमी आई है. मंगलवार को देश में 36.51 लाख टीके लगाए गए...जिससे वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा बढ़कर 33 करोड़ 28 लाख हो गया है.