कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने वाले नेताओं की फेहरिस्त में अब पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ संजय सिंह का नाम भी शुमार हो गया है. कभी गांधी परिवार के करीबी रहे संजय सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी और राज्यसभा सदस्य पद, दोनों से ही इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद संजय सिंह ने कहा कि, कांग्रेस में नेतृत्व जीरो है और पार्टी अभी भी अतीत में जी रही है. उन्होंने कहा कि, आज पूरा देश पीएम मोदी के साथ है तो मैं भी उनके साथ हूं. खबर है कि संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह ने भी कांग्रेस छोड़ दी है. गौरतलब है कि संजय ने राज्यसभा की सदस्यता से तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान इस्तीफा दिया है. अब संजय सिंह के इस्तीफे से संसद के अपर हाउस में कुल 5 सीटें खाली हो गई हैं.