क्लासिक बाइक लवर्स के लिए Kawasaki W800 लॉन्च

Updated : Jul 28, 2019 15:04
|
Editorji News Desk

अगर आप लग्जरी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक और ऑप्शन सामने है. रेट्रो क्लासिक रोडस्टर ने Kawasaki W800 बाइक भारत में लॉन्च कर दी है. बाइक के आने से ये RE Interceptor और Triumph Street Twin को कड़ी टक्कर देगी. भारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है. कंपनी ने इस रेट्रो स्टाइल वाली बाइक में कई मॉडर्न फीचर्स दिए हैं. बाइक में सिंगल पीस सीट दी गई है. रेट्रो स्टाइल LED टेल लैंप इस बाइक को नीट लुक देती हैं. वहीं बाइक की डिलिवरी अगस्त में शुरू होगी.

Recommended For You