अगर आप लग्जरी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक और ऑप्शन सामने है. रेट्रो क्लासिक रोडस्टर ने Kawasaki W800 बाइक भारत में लॉन्च कर दी है. बाइक के आने से ये RE Interceptor और Triumph Street Twin को कड़ी टक्कर देगी. भारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है. कंपनी ने इस रेट्रो स्टाइल वाली बाइक में कई मॉडर्न फीचर्स दिए हैं. बाइक में सिंगल पीस सीट दी गई है. रेट्रो स्टाइल LED टेल लैंप इस बाइक को नीट लुक देती हैं. वहीं बाइक की डिलिवरी अगस्त में शुरू होगी.