किसान आंदोलन को लेकर विदेशी हस्तियों के ट्वीट के जवाब से उठे विवाद के बाद अब बयानों का एक सिलसिला देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर एनसीपी प्रमुख शरद पर सचिन तेंदुलकर को नसीहत दे रहे हैं तो वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने केंद्र सरकार को ही निशाने पर ले लिया है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में ट्वीट करने वाली विदेशी हस्तियों पर पलटवार के लिए चलाए गए अभियान में लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर को नहीं उतारना चाहिए था. MNS चीफ ने आगे ये भी कहा कि सरकार को अपना अभियान अक्षय कुमार तक ही सीमित रखना चाहिए था.ठाकरे ने आगे कहा कि इस वजह से लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. दरअसल पिछले दिनो पॉप स्टार रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग जैसी हस्तियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे, जिसके बाद बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने एकजुट रहने की अपील के साथ इस का विरोध किया था, इस अपील में सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर भी शामिल थे.