जम्मू-कश्मीर में आज DDC के अंतिम चरण के मतदान हो रहे हैं. बर्फीली हवाओं के बीच ग्रामीणों का जोश हिलोरे मार रहा है. मतदान केंद्रों के खुलने से पहले ही लोग वोट डालने के लिए पहुंच गए थे. कश्मीर घाटी के अधिकांश इलाके जहां तापमान शून्य से नीचे है, वहां भी मतदान के लिए लोग पहुंच रहे हैं. वहीं जम्मू के दूरदराज इलाकों की बात करें तो वहां भी मौसम व आतंकवाद की चुनौतियां का सामना करते हुए लोग DDC की 28 सीटों के लिए मतदान करने पहुंच रहे हैं. आज जिन सीटों के लिए मतदान हो रहा है उनमें 13 सीटें कश्मीर संभाग जबकि 15 सीटें जम्मू संभाग की हैं.