रिया से आखिरी बार 2017 में मिला, सुशांत से कभी नहीं हुई मुलाकात: गौरव

Updated : Aug 30, 2020 17:42
|
Editorji News Desk

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी की जांच में शामिल होने के लिए गोवा के द टैमेरिंड होटल के मालिक गौरव आर्य मुंबई पहुंच गए हैं. गौरव आर्या ने कहा है कि वह अंतिम बार रिया चक्रवर्ती से 2017 में मिले थे जबकि सुशांत सिंह राजपूत से वह कभी नहीं मिले. हालांकि एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों से वह दूर भागते नजर आए. गौरव आर्या वही शख्स हैं जिनके साथ रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स वाली चैट सामने आई है. रिया से चैट में ड्रग्स डीलर गौरव आर्या का नाम है. फिलहाल, गौरव के वकील का कहना है कि उनके क्लाइंट निर्दोष हैं. वो ईडी के सामने पेश होंगे और सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं.

Recommended For You