Lakhimpur Violence: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा को लेकर यूपी के CM योगी भी एक्शन में हैं. उन्होंने ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. CM ने देर रात अपने आवास पर अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और सोमवार को अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए.
CM योगी ने कहा कि सरकार इस घटना के कारणों के तह में जाएगी तथा घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है वे अपने घरों पर ही रहें और किसी के बहकावे में न आएं और शांति व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्यवाही का इंतजार करें.
वहीं लखीमपुर में सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए है, अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. घटनास्थल तिकुनिया समेत पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह भी लखीमपुर में ही मौजूद हैं